राज्य

जयपुर तक/ जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट:  
================================================================================== 

प्रदेश के 9 सरकारी मेडिकल कॉलेजाें में नीट काउंसलिंग के दौरान एमसीआई ने 450 सीटें बढ़ाई हैं। अब प्रदेश में सीटों की संख्या 3200 हो गई हैं। इसके चलते  इन सीटाें पर आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को 10 प्रतिशत सीटों पर आरक्षण की मांग की जा रही है। इस संबंध में अफसराें का कहना है कि केन्द्र की ओर से इस बारे में कोई आदेश नहीं मिले हैं। ऐसी स्थिति में पिछले नियमों के तहत ही कॉलेजाें में प्रवेश मिल सकेगा।


Written By

DESK HP NEWS

Jaipur Tak