राज्य

जयपुर तक/ जालोर ब्यूरो रिपोर्ट:
============================================================= 

जालोर शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र में एक मामला सामने आया है, जिसमे शादी के अगले दिन बुधवार होने की वजह से परिजनों ने दुल्हन की विदाई नहीं की तो दूल्हे एवं उसके परिजनों ने मिलकर आक्रोश में आकर दुल्हन पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया। इस दौरान दुल्हन के पिता की मौत हो गई, जबकि मां और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी दूल्हे सहित 7 लोगों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। 


कोतवाल बाघसिंह ने इस मामले में बताया कि बुधवार रात को रामदेव कॉलोनी निवासी पपीया ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि उसकी बहन गीता की शादी रणछोड़ नगर निवासी अशोक उर्फ असीया के साथ तय हुई थी। सोमवार को बरात आई और मंगलवार को धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार शादी संपन्न हुई। इसके बाद दूल्हा पक्ष ने बुधवार को विदाई देने की बात कही तो दुल्हन पक्ष ने इसके लिए गुरुवार का दिन तय किया। इस बात पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।


 


Written By

DESK HP NEWS

Jaipur Tak