राज्य

हिन्दुस्तान पत्रिका @ ब्यूरो रिपोर्ट

राहुल के गोविंददेवजी मंदिर अौर मोती डूंगरी गणेश मंदिर के दर्शन की संभावना

प्रदेश कांग्रेस का दावा- ऐतिहासिक होगा कार्यक्रम

जयपुर. भाजपा का चुनावी बिगुल फूंके जाने के करीब एक माह बाद अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी शनिवार को जयपुर से ही कांग्रेस का चुनावी शंखनाद करेंगे। वे सांगानेर एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए करीब 4:30 बजे रामलीला मैदान पहुंचेंगे और कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद वे पहली बार प्रदेश में आ रहे हैं।

सभा के बाद राहुल गांधी के गोविंददेवजी मंदिर व मोती डूंगरी गणेश मंदिर के दर्शन की संभावना जताई जा रही है। हालांकि देर रात तक दोनों मंदिर प्रशासन को इसकी सूचना नहीं थी। राहुल दोपहर 12:55 बजे एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहां से जवाहर सर्किल, फोर्टिस अस्पताल से टोंक रोड पर दुर्गापुरा, गोपालपुरा, रामबाग चौराहा, नारायण सिंह सर्किल, त्रिमूर्ति सर्किल, रामनिवास गार्डन, न्यूगेट होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेंगे।

 

रोड में राहुल के साथ प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता रहेंगे मौजूद:रोड शो में प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी और शहर जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास भी उनके साथ रहेंगे। रास्ते में करीब पचास जगह उनका स्वागत होगा। प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में राहुल गांधी का नायाब तरीके से स्वागत किया जाएगा। इतना बड़ा स्वागत पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का भी नहीं हुआ होगा। बता दें कि जयपुर में मोदी ने 7 जुलाई को भाजपा का चुनावी बिगुल बजाया था।

राहुल गांधी के जयपुर यात्रा की टाइम लाइन
– जयपुर एयरपोर्ट पर दोपहर 12.55 बजे आएंगे
– एयरपोर्ट से 1.25 बजे रोड शो के लिए रवाना
– रामलीला मैदान में 4.30 बजे पहुंचेंगे, डेढ़ घंटे सम्मेलन में रहेंगे
– रामलीला मैदान से शाम छह बजे रवान होंगे
– एयरपोर्ट शाम 6.25 बजे पहुंचेंगे
– एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए शाम 7.35 बजे रवाना



Written By

DESK HP NEWS

Jaipur Tak