राज्य

जयपुर तक/ जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट:
=====================================================================================================

सूर्या फाउंडेशन द्वारा देश भर के 19 राज्यों में 6:5 लाख लोगों को योग कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है।  इस अभियान के तहत अलग-अलग राज्यों के जिलों का चयन कर उन स्थानों पर योग शिक्षकों के लिए युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इन्हीं प्रशिक्षण की कड़ी में श्री केन्द्रपाल, नंद किशोर रावल,जितेन्द्र परिहार ने भारत माँ के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

इस अवसर पर सूर्या फाउण्डेशन राजस्थान के प्रमुख केन्द्रपाल राजपूत ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण वर्गों में योग‌ शिक्षकों योग‌ कराने का अभ्यास करवाया‌ जाता हैं। जो भी योग दिवस के निमित्त योगी बनकर कार्य करेंगे इनका प्रशिक्षण होने के कारण जो भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के तहत प्रोटोकोल निर्धारित किया गया है उसी प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया जाएगा । उन्होंने कहा सूर्या फाउंडेशन द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों के तहत आज  तिंवरी ब्लॉक में युवाओं को योग प्रशिक्षण दिया गया । जिससे युवा लोग योग दिवस के  दिन अपने गाँव, समाज , शहर में योग कार्य कर सकें । उन्होंने कहा कि हम सब के एक एक छोटे छोटे प्रयासों से भारत फिर से विश्व गुरु व योग बन सकता है। हम सबकों मिल-जुलकर इस प्रकार के कार्य करने होगें । उन्होंने कहा कि युवाओं को योग का जागरूकता के साथ आसनों का लाभ सावधानियों के बारे में भी कार्यकर्ताओं को जानकारी दी जाएगी। योग से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए ग्राम स्तर पर समितियों का गठन किया जाएगा। इन समितियों में एक योग शिक्षक एक सह शिक्षक तथा पांच सेवाभावी की एक समिति के रूप में काम करेंगे। इस समिति का कार्य जन जागरण के लिए प्रभातफेरी का आयोजन लोगों को पीले चावल देना वाहन रैली रंगोली चित्रकला आदि का भी आयोजन किया जाएगा। नंद किशोर रावल ने कहा कि सूर्या फाउंडेशन और विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी योग की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। हम सबको मिलकर इस महान कार्य को आगे बढ़ाना चाहिए। 


Written By

DESK HP NEWS

Jaipur Tak