राज्य

जयपुर तक/जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट:
====================================================================

जोधपुर, भरतपुर, और बीकानेर को स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल करने के लिए राजस्थान सरकार ने केन्द्र सरकार से आग्रह किया है। मंगलवार को स्थानीय निकाय विभाग के सचिव सिद्धार्थ महाजन ने मिडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री ने केन्द्र को जोधपुर,भरतपुर और बीकानेर को स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल करने के लिये एक पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में स्मार्ट सिटी के क्रियान्वयन में जयपुर का स्थान 9वा है। वहीं, अमृत मिशन परियोजना के तहत राजस्थान छठे नंबर पर विराजमान है। महाजन ने इस संबंध में कहा कि इस वर्ष जयपुर में 400 करोड़ रुपये तक के कार्य किये जायेंगे जिनमें से 250 करोड़ रुपये ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कर खर्च किये जायेंगे। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा नई दिल्ली से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत के बाद महाजन ने विभाग के कार्यों के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि फ़िलहाल स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत जयपुर, कोटा, उदयपुर और अजमेर में कार्य प्रगति पर है।


Written By

DESK HP NEWS

Jaipur Tak