राज्य

जयपुर तक/जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट:
====================================================================

राजस्थान में गुरुवार को शुरू होगा 15वीं विधानसभा का दूसरा सत्र। इस बजट सत्र में हंगामा होने की संभावना जताई जा रही है जहां पर विपक्ष राज्य में कानून व्यवस्था, पेयजल व बिजली आपूर्ति व किसानों से जुड़े मुद्दों पर सरकार को निशाना बनाने की कोशिश करेगा। इस सत्र के चलते गहलोत सरकार अपने कार्यकाल का प्रथम पूर्ण बजट भी पेश करेगी।

विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी के नेतृत्व में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई जिसमें सदन के सुचारू संचालन पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सीएम अशोक गहलोत व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ भी शामिल हुए। बैठक समाप्त होने के बाद महेश जोशी ने कहा,‘‘हम उम्मीद करते हैं कि बैठक में नेता प्रतिपक्ष ने जो बात कही, उस पर उनकी पार्टी खरी उतरेगी।’’ वहीं, नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने बताया ,‘‘प्रतिपक्ष के रूप में हमने अध्यक्ष महोदय को आश्वस्त किया है कि हम सदन को नियम व प्रक्रिया के अनुसार ही चलाना चाहेंगे।’ मंगलवार को उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने  कहा था कि सरकार खुले मन से चाहती है कि विपक्ष जनहित के मुद्दों को उठाये। उन्होंने कहा कि सरकार अपने पांच माह के कार्यों का लेखा-जोखा सदन में रखेगी। वहीं, विधानसभा सत्र से पहले बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक भी हुई।


 


Written By

DESK HP NEWS

Jaipur Tak