राज्य

 जयपुर तक /जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट 

===========================================================

 

गहलोत सरकार ने निकायाें के पुनर्सीमांकन के निर्णय के बाद अब ग्राम पंचायताें और पंचायत समिति के पुनर्गठन पर भी कार्य प्रारंभ कर दिया है। राजस्थान सरकार ने फरवरी में हाेने वाले पंचायत चुनाव से पहले प्रदेश में कम से कम 450 नई ग्राम पंचायतों अाैर 15 नई पंचायत समितियाें को गठित करने को लेकर तैयारियाें को अंजाम देना प्रारंभ कर दिया है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने कलेक्टरों को निर्देश दिए है कि नई पंचायत अाैर पंचायत समिति के लिए मानदंड तय करके 80 दिनों में पूरी प्रक्रिया करके प्रस्ताव भिजवाए। राज्य सरकार ने इस काम को पूरा करने के लिए जिला कलेक्टराें काे 2 सितंबर तक का ही समय दिया है। 

उसके बाद पंचायतीराज विभाग की अाेर से नई ग्राम पंचायताें अाैर नई पंचायत समितियाें के नामाें की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। पंचायताें का यह पुनर्गठन पांच साल बाद हाे रहा है।

आपको बताते जाए कि इससे पहले पिछली भाजपा सरकार ने 20 साल बाद पंचायत पुनर्गठन करके 723 नई ग्राम पंचायतें अाैर 47 नई पंचायत समितियां बनाई थी। अभी वर्तमान में 9891 ग्राम पंचायतें अाैर 295 पंचायत समितियां हैं। 

ग्राम पंचायत के पुनर्गठन के लिए सरकार ने यह मानदंड बना रखे हैं। जिन ग्राम पंचायताें की आबादी 2011 की जनगणना के अनुसार 8 हजार से ज्यादा है, उनकाे दाे भागों में बांट दिया जाएगा। ग्राम पंचायत के गठन का अाधार उसकी अाबादी से किया जाएगा।



Written By

DESK HP NEWS

Jaipur Tak